India pacer Mohammed Siraj has opened up on the racial slurs hurled at him in Australia. The play was halted during the third Test in Sydney for about 10 minutes after Siraj complained of racial abuse from a section of the crowd. He reportedly was also targetted for abuse by a section of the crowd in the fourth Test in Brisbane.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हरा दिया। सीरीज ख़त्म होने के बाद टीम इंडिया के धुरंधर वापस अपने देश लौट आये है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई क्राउड द्वारा नस्लीय टिपणी झेलनी पड़ी थी। अब सिराज ने उस पुरे मामले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
#MohammedSiraj #IndiavsAustralia #OneindiaHindi